हस्बैंड vs बॉयफ्रेंड

मैं मुंबई में एक प्राइवेट बैंक में जॉब करती हूँ।

कुछ माह पूर्व ही मेरा विवाह एक ऐसे पुरुष से हुआ जिसे मैं पहले से ही बिलकुल पसन्द नहीं करती थी।

असल में मैं किसी अन्य लड़के से प्रेम करती थी और उसी के साथ लिव इन में रहती रही थी।
Hindi Sex Stories Antarvasna Kamukta Sex Kahani Indian Sex Chudai
मेरा बॉयफ्रेण्ड BoyFriend कुछ वर्ष रुककर शादी करना चाह रहा था लेकिन मेरे परिजनों को मेरे विवाह की जल्दी थी।

साल भर पहले मेरे परिजनों के पास एक ऐसे घर से रिश्ता आया जो दहेज नहीं ले रहे थे।

मैंने अपने घर में स्पष्ट मना भी किया, बताया कि मुझे कोई और पसन्द है।

मम्मी-पापा जी खूब रोये धोये और परिवार की इज्जत के नाम पर मुझ पर कई महीने तक दबाव डालते रहे।

आखिर में मम्मी ने आत्महत्या Suicide करने की कोशिश की तो न चाहते हुए भी मुझे उसी बिना दहेज वाले लड़के से शादी करनी पड़ी।

मेरे पति हैदराबाद में इंजिनियर हैं, वहीं रहते हैं।

शादी के बाद उन्होंने साथ चलने को कहा, लेकिन मैं नौकरी के लिए मुम्बई चली आई।

यहाँ आकर मैं फिर से अपने बॉयफ्रेण्ड के साथ ही रह रही हूँ।

मेरा बॉयफ्रेण्ड मुझे अभी भी बहुत प्यार करता है, वह रोता है, कहता है कि मैं अपने इंजीनियर पति से तलाक Divorce ले लूँ।

मैंने उसे बता भी दिया था कि मैं अपने पति के साथ सेक्स Sex With Husband कर चुकी हूँ, मगर वह कहता है कि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह मुझ से हर हाल में विवाह करेगा।

उसकी बातों को सुनकर मैंने एक दिन अपने पति को फोन पर सारी सच्चाई बता दी।

मैंने बताया कि मैं आपको पसन्द नहीं करती और घरवालों के दबाव में आकर शादी की है।

मैंने यह भी साफ़ बता दिया कि अभी दिल्ली में अपने बॉयफ्रेण्ड के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही हूँ।
इसलिए बेहतर यही होगा कि आप मुझे तलाक दे दें।

कुछ पल चुप रह कर उन्होंने मुझ से कहा- कोई बात नहीं… तुम्हें जिसके साथ जब तक रहना है, रहो मगर मैं तुम्हें तलाक नहीं दूँगा।
‘ आई लव यू…I love You’ मैं तुम्हारा इन्तजार करूँगा।

उस दिन के बाद मैं भारी पशोपश में हूँ, मुझे समझ में कुछ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूँ।

एक तरफ तो मेरा बॉयफ्रेण्ड मुझे दिल ओ जान से चाहता है, दूसरी और मेरे पति भी मुझ से बहुत प्यार करते हैं।

समझ नहीं आ रहा कि करूँ तो क्या…!?!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

|