आज कुछ तूफानी करते है
यह आपबीती है मेरे चचेरे भाई कपिल की जो पन्ना, मध्यप्रदेश में रहता है।s इस आपबीती को कपिल ने मुझे अपनी जुबान से तब बताया जब वो मेरे यहाँ जालंधर अपनी शादी के सिलसिले में आया हुआ था। कपिल बचपन से बहुत शरारती हुआ करता था। उसका एक दोस्त हुआ करता था साहिल। साहिल उससे उम्र में चार पाँच वर्ष ज्यादा बड़ा था, दोनों अक्सर साथ दिखा करते थे। साहिल अक्सर मेरे भाई को बिगाड़ने में लगा रहता था इसीलिए चाचा जी को कपिल का उससे मिलना अच्छा नहीं लगता...